बारां , नवंबर 11 -- राजस्थान में बारां जिले की अंता विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को मतदान के बीच सांकली गांव में ग्रामीणों ने अपनी स्थानीय समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार का ऐलान कर धरना दिया। हालांकि बाद में प्रशासन की समझाइश के बाद मतदान में भाग लिया।

गांव के लोग सड़क और श्मशान की व्यवस्था की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये और इस दौरान उनके समर्थन में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी पहुंच गए और धरने पर बैठे। प्रशासन से बातचीत के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

बाद में क्षेत्र के ग्राम साकली के मतदान केंद्र 219 पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित