साँची, नवम्बर 18 -- साँची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में प्रोफेसर राम निवास गुप्ता ने नए कुलसचिव का पदभार ग्रहण किया है। प्रो. गुप्ता ग्वालियर के पीएम उत्कृष्ठ शासकीय पीजी कॉलेज में गणित विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक रहे हैं। उन्हें शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों का 31 वर्षों का लंबा अनुभव है।

प्रो. गुप्ता एम.एस.सी (गणित) एवं एम.फिल (गोल्ड मेडलिस्ट) के साथ फर्टिलिटी मॉडलिंग विषय में पीएच.डी. हैं। प्रशासनिक क्षेत्र में वे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नैक समिति की विभिन्न कार्ययोजनाओं में नोडल अधिकारी, तथा यूपीएससी व एमपीपीएससी में ऑब्जर्वर की भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने ग्वालियर में गणित अकादमी की स्थापना की और गणित विषय पर उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

नई शिक्षा नीति के तहत वे कई अकादमिक बोर्ड एवं समितियों में पाठ्यक्रम विकास से जुड़े रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय सेमिनारों व कॉन्फ्रेंस में उनकी सक्रिय भागीदारी रही है और अब तक 25 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। वर्ष 2022 में ग्वालियर विकास समिति ने उन्हें उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से भी नवाज़ा था। इसी क्रम में मध्यप्रदेश शासन संस्कृति मंत्रालय ने विवेक पाण्डेय को विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव का दायित्व सौंपा है। उन्होंने भी अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित