सुकमा , जनवरी 01 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंडा बेस कैंप में पारिवारिक विवाद ने उस समय गंभीर रूप ले लिया जब मामूली बात पर कहासुनी होने पर एक भाई ने अपने ही सगे भाई पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।
इस घटना में मड़कम बाबूराव गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी बड़े भाई का नाम मड़कम सिंगा है, जो केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में पदस्थ है और वर्तमान में छुट्टी पर घर आया हुआ था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों सहोदर भाइयों के बीच किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर मड़कम सिंगा ने धारदार हथियार से मड़कम बाबूराव पर हमला कर दिया। हमले में बाबूराव के कंधे पर गहरी चोट आई है। अचानक हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल बाबूराव को तुरंत कोंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि बाबूराव की हालत फिलहाल स्थिर है लेकिन उसे चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोंटा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित