सहारनपुर , दिसंबर 24 -- सहारनपुर जनपद में 68 इनामी बदमाशों में से 28 बदमाश ऐसे हैं जो अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। एसएसपी आशीष तिवारी ने बुधवार को कहा कि एक जनवरी से 23 दिसंबर तक 67 अपराधी ऐसे थे जिन पर 25 हजार से लेकर एक लाख रूपए तक घोषित था। पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में मार दिया। 39 इनामी बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

इसके अलावा बड़ी संख्या में जनपद में गौवध एवं गौतस्करी में शामिल सैकड़ों अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर जेल भेज चुकी है। यह अभियान जारी है। इसी तरह जनपद में बड़ी संख्या में मादक पदार्थों और नशीली गोलियों के तस्करों को जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित