सहारनपुर , अक्टूबर 25 -- उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के ग्राम प्रति सुन्दरपुर, तहसील बेहट, मोहंड रेंज, शिवालिक के पास खेतों के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की झुके तारो के कंरट के कारण शनिवार सुबह एक जंगली हाथी की मृत्यु हो गयी। प्रभागीय वन अधिकारी विपुल सिंघल ने बताया कि विभागीय अधिकारी एवं फील्ड स्टाफ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पहुंचने के बाद हाथी के शव को सुरक्षित कर लिया गया तथा आवश्यक कार्यवाही मानक प्रक्रिया के अनुसार प्रारंभ की गई। हाथी का पोस्टमार्टम तीन पशुचिकित्सकों की टीम द्वारा किया जा रहा है।

वन विभाग ने इस संबंध में विद्युत विभाग से संपर्क किया है, ताकि हाथियों के आवागमन वाले क्षेत्रों में नीचे झुकी या लटकी हुई विद्युत लाइनों को शीघ्रता से ऊँचा करने सहित सभी आवश्यक सुधारात्मक कदम तुरंत उठाए जा सकें, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

इस मामले की जांच जारी है और वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। वन विभाग ने स्थानीय निवासियों एवं विद्युत विभाग से अपील की है कि वे हाथियों के आवास क्षेत्रों में नीचे लटकी हुई बिजली की तारों या अन्य खतरों की सूचना तुरंत विभाग को दें, ताकि ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित