सहारनपुर , अक्टूबर 04 -- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मेला माँ शाकम्भरी देवी एवं महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर समस्त कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थान बन्द रहेगे।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने शनिवार को बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सात अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। छह अक्टूबर को मेला माँ शाकम्भरी देवी का स्थानीय अवकाश रहेगा। उन्होने निर्देश दिए कि जिले के राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, वित्त विहीन, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित समस्त विद्यालय भी बंद रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित