सहारनपुर , नवंबर 19 -- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर नगर के थाना मंड़ी क्षेत्र में संकलापुरी रोड़ स्थित मदरसे के पास एक कबाड़ के गोदाम में आग लग जाने से उसका रखा सामान जल गया।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी प्रताप सिंह ने आज देर शाम बताया कि वसीम के मकान के अंदर बने पन्नी और कबाड़ के गोदाम में जबरदस्त आग लग गई।
उन्होंने बताया इस अग्निकांड में केवल गोदाम में रखा सामान ही प्रभावित हुआ। अग्निकांड में किसी तरह की जनहानि होने की बात सामने नहीं आई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित