सहारनपुर , अक्टूबर 29 -- सहारनपुर जिले में तीन दर्जन प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल बिना सरकारी मान्यता के संचालित हो रहे हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कोमल सांगवान ने आज शाम बताया कि उनका विभाग इन अवैध स्कूलों के संचालन को बंद कराएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके विभाग को यह नहीं पता कि अवैध स्कूल कितने लंबे समय से संचालित हो रहे थे। क्या इसमें उनके विभाग की संलिप्तता या लापरवाही सामने आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित