सहारनपुर , जनवरी 15 -- उत्तर प्रदेश मे सहारनपुर जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो गौकश समेत तीन बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में फरार एक अन्य बदमाश को पुलिस ने तलाशी के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने गुरुवार शाम बताया कि थाना नांगल पुलिस के साथ तीन बदमाश की मुठभेड़ हो गई जो शीतला खेड़ा गांव के पास गौकश करने के प्रयास में थे। सूचना मिलने पर नांगल पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा तो उन्हें पशु के कराहने की आवाज सुनाई दी। गौकशों ने पुलिस टीम आते देख उन पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में नौशाद और शाहनवाज गोली लगने से घायल हो गया एक अन्य बदमाश नौशाद पुत्र युनूस फरार हो गया लेकिन पुलिस द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके पास से दो मोटर साइकिल, एक तमंचा और कई कारतूस एवं गौकसी करने के उपकरण बरामद किए गए।
श्री जैन ने बताया कि मुठभेड़ की दूसरी वारदात थाना गंगोह पुलिस के साथ हुई। जहां संगीन अपराधों में शामिल मोटर साइकिल सवार एक बदमाश मुनव्वर उर्फ मुन्ना पुत्र इलियास निवासी गांव पीरमाजरा पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, कई कारतूस एवं मोटर साइकिल बरामद हुई। चारों बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित