सहारनपुर , दिसंबर 24 -- सहारनपुर में अगले साल होने वाले तीन स्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची बनकर तैयार हो गई है।

सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज सिंह ने बुधवार को कहा कि मृतक, स्थानांतरित और दो स्थानों पर वोट वाले मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं जिनकी संख्या करीब 72 हजार है और इसी तरह 18 वर्ष से ऊपर के एवं नए मतदाताओं के नाम शामिल करने से 71265 मतदाता बढ़े हैं।

अब जनपद में इन मतदाताओं की संख्या 1927438 हो गई है। 2021 में जनपद में मतदाताओं की कुल संख्या 1856173 थी। 19 अगस्त से मतदाता सूची का पुनर्रीक्षण कार्य शुरू हुआ था। जनपद में जिला पंचायत के 49 वार्ड हैं और क्षेत्र पंचायत में 1206 वार्ड हैं और 884 ग्राम पंचायतें हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित