सहारनपुर , अक्टूबर 27 -- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में छठ महापर्व के पावन अवसर पर घाटों पर गोताखोर को तैनात रखने के साथ आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी की गयी हैं।

जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के निर्देशन में आगामी छठ महापर्व के अवसर पर जनसुरक्षा, श्रद्धालुओं की सुविधा एवं दुर्घटनारहित आयोजन सुनिश्चित करने के लिये जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी की गयी है।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सलिल कुमार पटेल ने बताया कि जारी एडवाइजरी में डूबने से बचाव के लिये निर्देश दिये गये है कि केवल निर्धारित एवं सुरक्षित घाटों पर ही पूजा करें। घाटों पर उतरते समय फिसलन व पानी की गहराई का ध्यान रखें। अपने परिवार, बच्चों एवं बुजुर्गों को अकेला न छोडें। पुलिस, गोताखोर, स्वयंसेवक दल व प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में तुरन्त 112 या स्थानीय नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। नशे की हालत या थकान में पानी में न उतरें। अंधेरे या अनधिकृत घाटों पर पूजा न करें। धक्का-मुक्की, सेल्फी या शोरगुल से बचें। तेज बवाह या गहरी जगहों पर न जाएं।

श्री पटेल ने कहा कि भीड़ प्रबंधन के लिये निर्देश दिये गये कि घाटों पर प्रवेश एवं निकास मार्ग अलग-अलग रखें। पुलिस, होमगार्ड एवं स्वयंसेवक दल द्वारा निरंतर निगरानी की जाए। घाटों पर पर्याप्त प्रकाश, बैरिकेडिंग एवं रस्सी की व्यवस्था रहे। एम्बुलेंस, चिकित्सा दल व फायर सर्विस तत्पर रहें। लाउडस्पीकर से जनसंदेश व दिशा-निर्देश लगातार प्रसारित किए जाएं। एक समय में अत्यधिक भीड़ को घाट पर एकत्र न होने दें। आतिशबाजी, अस्थायी स्टॉल या बाधा उत्पन्न करने वाले आयोजन की अनुमति न दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित