सहारनपुर , नवंबर 21 -- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दो नकाबपोश सहित तीन बदमाशों ने चौकर व्यापारी संजीव कुमार मेंहदी के गोदाम से हथियारों के बल पर सात लाख रूपए लूट लिए है।
व्यापारियों ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी से मिलकर घटना के जल्द खुलासे की मांग की है। यह इलाका थाना जनकपुरी क्षेत्र में आता है। घटनास्थल के आसपास ट्रांसपोर्ट पुलिस चौकी और राकेश कैमिकल्स पुलिस चौकी स्थित है।
थाना जनकपुरी प्रभारी निरीक्षक परविंदर पाल ने शुक्रवार सुबह बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी से मिली फुटेज को खंगाला है। उसमें तीनों बदमाशों के फोटो अस्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने बीती रात पीड़ित व्यापारी संजीव मेंहदी को कुछ बदमाशों के फोटो दिखाए हैं। पुलिस को लगता है कि यह वारदात मुखबरी के आधार पर हुई है। कई पुलिस टीमों को वारदात के खुलासे में लगाया है।
श्री परविंदर पाल का कहना है कि जो दो बदमाश अपने चेहरों को कपड़े से ढके हुए थे वे स्थानीय हो सकते हैं और जिस बदमाश का मुंह खुला हुआ था वह बाहरी हो सकता है।
एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि घटनास्थल पर व्यापारी का चौकर का गोदाम है वह बाजार आदि से हटकर है। अपराधियों के लिए वहां वारदात करना थोड़ा आसान है। हैरत की बात यह है कि आसपास दो पुलिस चौकियों के स्थित होने के बावजूद बदमाशों के मन में पुलिस का कोई खौफ नहीं था।
श्री तिवारी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि घटना का जल्द खुलासा हो जाएगा। हम अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित