सहारनपुर , दिसंबर 1 -- सहारनपुर जिले में पुलिस एवं प्रशासन लगातार अवैध खनन माफियाओं की कमर तोड़ने में लगा है। चिलकाना थाना पुलिस ने अवैध खनन के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए आज अवैध खनन से लदे डंपर को जब्त कर लिया।
एसएसपी आशीष तिवारी ने सोमवार शाम बताया कि खनन माफिया बिलाल पुत्र नाजिम निवासी गांव धभेड़ा कलां थाना चिलकाना को गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक खनन से लदा यह डंपर बिना वैध खनन परिपत्र रायल्टी के अवैध खनन कर ओवरलोड परिवहन किया जा रहा था।
एसएसपी ने कहा कि खनन क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासन लगातार अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध खनन किसी भी सूरत में नहीं करने दिया जाएगा। ध्यान रहे जब से जिले में मनीष बंसल जिलाधिकारी बनकर आए हैं। अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित