सहारनपुर , अक्टूबर 26 -- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने रविवार को अवैध खनिज सामग्री से लदे पांच ट्रकों को जब्त कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

सदर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सुबोध कुमार ने रविवार को बताया कि जब्त किए गए सभी वाहनओवरलोड थे और कई ट्रकों पर नंबर प्लेट नहीं था। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने गांव भारापुर में अवैध मिट्टी खनन में शामिल तीन ट्रैक्टर ट्रालियों और एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया। पुलिस ने उवैश, समुन, सुहैल, उम्मेद, दरेशपाल, फैजान, शहनवाज और फारूख को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित