सहारनपुर , अक्टूबर 23 -- सहारनपुर के गन्ना उपायुक्त ओमप्रकाश सिंह ने आज बताया कि गन्ना विभाग ने सभी चीनी मिलों का गन्ना आरक्षित कर दिया है और मंडल की सभी 19 चीनी मिलें गन्ना पेराई करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

उन्होंने बताया कि चीनी मिलों का पेराई कार्यक्रम जारी हो गया है। उसके अनुसार सभी चीनी मिलें 28 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच शुरू हो जाएंगी। कार्यक्रम के मुताबिक 28 अक्टूबर से देवबंद, खतौली और मंसूरपुर पेराई शुरू करेंगी। एक नवंबर को गागलहेड़ी, रोहाना, बुढ़ाना और थानाभवन चल जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित