सहारनपुर, सितंबर 26 -- सहारनपुर जिले की महिला उद्यमी शैली साहनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुयी बातचीत से खासी उत्साहित हैं।
उन्होने कहा " ग्रेटर नोएडा में यूपी एक्सपोर्ट के स्टाॅल पर गुरुवार को पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझसे पूछा कि आप किस-किस देशों में अपने उत्पाद का निर्यात करते है। मैने उन्हे बताया कि जापान, अर्जेंटीना, यूएई आदि देशों में अपने उत्पाद भेजते हैं।"उपायुक्त उद्योग डा. बनवारी लाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ग्रेटर नोएडा में यूपी एक्सोमार्ट का आयोजन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मार्ट का उद्घाटन किया गया। मार्ट में जिले से भी कई उद्यमियों ने अपने स्टाल लगाए हैं।
इनमें से महानगर के मिशन कंपाउंड निवासी शैली सैनी भी है। वह कांच और लकड़ी को आपस में मिलाकर उत्पाद तैयार करती है। वह टेबल, क्राकरी, ट्रे, प्लेट्स, पोस्टर, बाउॅल,कैंडल होल्डर आदि बनाती है। उन्होंने बताया कि वह चाहती है कि जिस तरह से यूपी एक्सोपार्ट का आयोजन हो रहा है। इसी तरह के एक्सपोमार्ट अन्य मेट्रो सिटी से भी कराए जाने चाहिए।
शैली सैनी ने अपने कारोबार की शुरुआत 2014 में की थी। उनके पति संजीव साहनी का कांच का बिजनेस पहले से था। उन्होंने इसमें ही कुछ नया करने की ठानी। उन्होंने नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए कांच और लकड़ी को मिलाकर पुराने उत्पादों को नया लुक दिया। उनकी ग्रेस हैंडीक्राफ्ट के नाम से अपनी फर्म है। शैली ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है।
बनवारी लाल ने बताया कि मार्ट 29 सितंबर तक जारी रहेगा। जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल ने बताया कि शासन और प्रशासन उद्योगों की समस्याओं को निस्तारित कर रहा है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के तहत 97 में से 75 इकाइयों में उत्पादन शुरू हो चुका है। उद्योग बंधुओं के बैठक में उद्यमियों की समस्याओं के पन्ने अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित