लखनऊ , दिसम्बर 21 -- उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार और रविवार की रात बुलंदशहर और सहारनपुर जिले में अलग अलग मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को मार गिराया जबकि एक अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है।

सहारनपुर में घायल बदमाश सिराज अहमद की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था जबकि बुलंदशहर में ढेर बदमाश जुबैर उर्फ पीटर के सिर पर 50 हजार रुपये का इनाम था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ मुख्यालय को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर टीम ने थाना गंगोह क्षेत्र, जनपद सहारनपुर में घेराबंदी की। सूचना थी कि सुल्तानपुर का वांछित अपराधी सिराज अहमद पुत्र मंसूर अहमद निवासी लोलेपुर, जनपद सुल्तानपुर, जिस पर हत्या के मुकदमे सहित 1,00,000 रुपये का इनाम घोषित है, किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से क्षेत्र में मौजूद है। घेराबंदी के दौरान सिराज अहमद ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अपराधी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 30 और 32 बोर की दो पिस्टल, भारी मात्रा में जिंदा व खोखा कारतूस, चार मोबाइल फोन, दो वाई-फाई डोंगल, एक बैग और आधार समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार सिराज अहमद के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और रासुका सहित करीब 30 आपराधिक मुकदमे विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं।

वहीं दूसरी घटना जनपद बुलंदशहर की है, जहां थाना कोतवाली देहात और गुलावठी पुलिस टीम की 50,000 रुपये के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर (35 वर्ष) निवासी उमर गार्डन कालोनी, थाना श्यामनगर लिसाड़ी गेट, मेरठ पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की सूचना है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत बदमाश के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस और बिना नंबर की एचएफ-डीलक्स बाइक बरामद की गई है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार जुबैर उर्फ पीटर लूट, डकैती, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत करीब 47 आपराधिक मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ मेरठ, हापुड़, बिजनौर, दिल्ली, अमरोहा, गाजियाबाद और अन्य जनपदों में संगीन मुकदमे दर्ज थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित