प्रयागराज, अक्टूबर 14 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर मंगलवार को बड़ी संख्या में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने आयोग व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा को तुरंत रद्द कर दिया जाये और इस परीक्षा को फिर से कराया जाए। अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि 15 और 16 अप्रैल को जो यह परीक्षा हुई थी, इसमें सेंधमरी हुई थी। नकल करते लोग पकड़े गए थे, इसके बाद भी अभी तक परीक्षा को रद्द नहीं किया गया। कुछ दिन पहले ही आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से अभ्यार्थियों में और नाराजगी थी।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का कुछ दिन पहले रिजल्ट घोषित किया गया था। जिसमें लगभग 981 पदों के लिए 33 से 37 विषयों में पद खाली थे।अब अभ्यर्थियों की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि इसमें परीक्षा में भ्रष्टाचार हुआ है। ये लोग कह रहे हैं कि सिर्फ तीन जिलों में ज्यादा चयन हुआ है। जिसमें मेरठ, मथुरा और गोरखपुर के छात्र शामिल हैं। बाकी छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित