बैतूल , दिसंबर 31 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अंशकालीन महिला कर्मचारी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। महिला छात्रावास से हटाए जाने की कार्रवाई से नाराज थी और अपनी पीड़ा लेकर सहायक आयुक्त से मिलने पहुंची थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपा वट्टी नामक महिला लंबे समय से छात्रावास में अंशकालीन रसोइया के रूप में कार्यरत थी। बुधवार को वह सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विवेक पांडे से मिलने उनके कार्यालय पहुंची। बातचीत के दौरान अचानक उसने अपने साथ लाई बोतल से खुद पर पेट्रोल डाल लिया और माचिस मांगने लगी। गनीमत रही कि उसे माचिस नहीं मिली और कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

घटना की सूचना मिलते ही सहायक आयुक्त विवेक पांडे ने पुलिस को बुलवाया और महिला को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों के अनुसार महिला की हालत सामान्य है और वह खतरे से बाहर है।

बताया गया है कि घटना के समय चंपा वट्टी के साथ अन्य महिला रसोइया भी मौजूद थीं। महिलाओं का कहना है कि वे पिछले 15 से 20 वर्षों से छात्रावासों में अंशकालीन कर्मचारी के रूप में कार्य कर रही हैं, लेकिन हाल ही में उन्हें बिना पूर्व सूचना के हटा दिया गया। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी सेवाएं बहाल नहीं की गईं तो वे भी आत्मदाह जैसा कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित