सहरसा , अक्टूबर 13 -- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टीसिपेशन) कार्यक्रम के तहत जिला स्वीप शुभंकर का भव्य अनावरण किया गया।
कार्यक्रम में सहरसा के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपेश कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु, उप- विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, नोडल पदाधिकारी वैभव कुमार समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों विशेषकर दियारा क्षेत्रों से जुड़े मतदान केंद्र पदाधिकारियों (बीएलओ) के लिये उन्मुखीकरण सह कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में बीएलओ को मतदाता जागरूकता से जुड़ी रणनीतियों और कार्ययोजनाओं पर प्रशिक्षण दिया गया।
जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने 75 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य तय करते हुए बीएलओ को घर- घर संपर्क और मतदाता पर्ची वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बीएलओ को लोकतंत्र के महापर्व का मुख्य स्तंभ बताया।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु और उप- विकास आयुक्त संजय कुमार निराला ने बीएलओ की भूमिका की सराहना करते हुए मतदान दिवस पर शांतिपूर्ण और व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। साथ ही जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, वहां के बीएलओ को सम्मानित करने की भी घोषणा की गई।
कार्यक्रम में उप- निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित