सहरसा , नवंबर 30 -- बिहार के सहरसा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस के जनरल कोच में बिना टिकट यात्रा कर रहे विदेशी यात्री अब्राहम को गिरफ्तार किये जाने के बाद केंद्रीय एजेंसी, रेल पुलिस और आरपीएफ ने संयुक्त जांच शुरू कर दी है।
रेल पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार यात्री नाइजीरिया का निवासी है, जो वर्ष 2013 से भारत में रह रहा था। वह बिना टिकट कोसी एक्सप्रेस से बनमनखी अपने उस मित्र से मिलने जा रहा था जो ड्रग्स कारोबार से जुड़ा बताया जाता है।
गिरफ्तारी के समय उसके पास कोई वैध कागजात या राशि नहीं मिली है। आरोपी का कहना है कि उसका सारा सामान राजधानी पटना में चोरी हो गया।
इस मामले में सहरसा रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक धारायें लगाते हुये मामला संख्या- 69/25 दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के बाद विदेशी नागरिक को खगड़िया जेल भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित