नैनीताल , दिसम्बर 19 -- उत्तराखंड के नैनीताल में गरमपानी बहुउद्देशीय प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समिति लिमिटेड में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी ने इस मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के अनुसार यह मामला विगत 17 दिसम्बर को 'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' कार्यक्रम में सामने आया था। बचत केन्द्र के सदस्यों द्वारा छेड़ा खैरना में जिलाधिकारी नैनीताल के समक्ष इस मामले में शिकायत की थी।
समिति कर्मचारी एवं मिनी बैंक प्रभारी आनन्द सिंह पनौरा निवासी ग्राम धनियाकोट मल्ला कोट पर आरोप है कि ग्रामीण बचत केन्द्र गरमपानी में सदस्यों की जमा धनराशि में वित्तीय अनियमितताएं की जा रही है। उन्हें धनराशि वापस नहीं की जा रही है।
जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। शिकायतकर्ता बहुउद्देशीय प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समिति लिमिटेड गरमपानी के सचिव गोपाल सिंह रौतेला की ओर से कोतवाली भवाली में मामला दर्ज किया गया है।
ग्रामीण हीरा सिंह, देवेन्द्र सिंह, पूरन सिंह और हरदयाल सिंह की ओर से भी जिलाधिकारी को शिकायत की गई है। श्री रयाल ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित