धमतरी , नवम्बर 11 -- छत्तीसगढ़ सहकारी समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष धमतरी नरेंद्र साहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश के बाद मंगलवार को समिति के कर्मचारियों ने इसके विरोध में एमडीएम को ज्ञापन दिया।
उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्था द्वारा कुरूद थाना में आज प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस निर्णय के विरोध में सहकारी समिति के कर्मचारियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जिलाध्यक्ष के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को निरस्त नहीं किया गया, तो वे उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, धमतरी का घेराव करेंगे।
गौरतलब है कि सहकारी समिति के कर्मचारी तीन नवम्बर से चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। प्रदेश में 15 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ होने वाली है, लेकिन कर्मचारियों के आंदोलन के चलते खरीदी प्रक्रिया पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित