चंडीगढ़ , नवंबर 14 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को सोनीपत में 72वें राज्य स्तरीय सहकारिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आत्मा उसके गांवों में बसती है और सहकारिता ही ग्रामीण प्रगति और समृद्धि का मूल मार्ग है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष को सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, जिससे सहकारिता और आत्मनिर्भरता के माध्यम से विकास की गति और तेज होगी।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे पारंपरिक सोच से आगे बढ़कर नयी सहकारिताएं स्थापित करें और डिजिटल इंडिया की ताकत का उपयोग कर उन्हें वैश्विक ब्रांड के रूप में विकसित करें।
श्री सैनी ने कहा कि लाखों लोगों की छोटी-छोटी बचत और सामूहिक प्रयासों से देश में एक मजबूत सहकारिता आंदोलन खड़ा हुआ है। आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तेजी से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है, जिसमें सहकारिता की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सहकारिता को सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया और पहली बार एक समर्पित सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की गयी। इसी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार सहकारिता को एक जन आंदोलन का स्वरूप दे रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित