बागेश्वर , दिसंबर 07 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर देश के वीर सैनिकों की अदम्य वीरता और बलिदान को याद करते हुए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

अपने बागेश्वर दौरे के दूसरे दिन उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कहा कि आज का दिन राष्ट्र की सेवा में हमारे सैनिकों द्वारा दी गई उत्कृष्ट सेवाओं को स्मरण करने का अवसर है। झंडा दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद, मुख्यमंत्री ने सरयू नदी तट पर विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया तथा लोगों की समस्याओं पर फीडबैक लिया।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम पहुंचे। जहाँ उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने प्रशिक्षण सुविधाओं, खेल उपकरणों एवं संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कहा कि राज्य सरकार खेल अवसंरचना को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप विकसित करने के लिए लगातार प्रयासरत है, ताकि उत्तराखण्ड के खिलाड़ी राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

श्री धामी इसके बाद बागनाथ मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया और अपने विचार साझा किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित