कौशांबी , दिसंबर 03 -- उत्तर प्रदेश के कौशांगी जिले की एसओजीटीम,व करारी थाना पुलिस कि संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात एक सशस्त्र मुड़भेड़ में गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25हजार के इनामिया बदमाश को उसके साथी सहित गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कुलदीप करारी थाना में गैंगस्टर के तहत वांछित है काफी दिनों से फरार चल रहा था पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रहीथी मंगलवारकी रात मुखबिर से सूचना मिली कि कुलदीप अपने साथी मिथुन के साथ बाइक से अर्का गांव से दरियापुर कीओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम कुलदीप की तलाश में निकल पड़ी अड़हरा गांवपास के पुलिस को बाइक से आतेहुए संदिग्ध अवस्था में दो लोग दिखाई दिए पुलिस ने बाइक रोकनेका इशारा किया तो बाइक छोड़कर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग किया गोली कुलदीप के पैर में लग गई और वह गिर पड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया मौके से भाग रहे कुलदीप के साथी मिथुन को भी बदमाश ने घेर कर पकड़ लिया।

क्षेत्राधिकारीशिवांक सिंह ने बताया कि कुलदीप शास्त्री बदमाश है उसके विरुद्ध प्रयागराज सहित कई थानों में लूट और हत्या के मामले दर्ज। पुलिस गिरफ्तार के गए दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित