रायगढ़, 25 जनवरी 2026 ( वार्ता ) रायगढ़ शहर के सोनूमुड़ा से बजरंगडीपा तक तीन वार्डों को जोड़ने वाली सड़क के हाल ही में हुए डामरीकरण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। महज दो दिन पहले बनी इस सड़क की हालत को लेकर स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी ने भी आपत्ति जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पूर्व नगर निगम सभापति जयंत ठेठवार के नेतृत्व में पूर्व पार्षदों की एक टीम ने वार्ड का दौरा कर नवनिर्मित सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान मोहल्लेवासियों ने सड़क की गुणवत्ता को लेकर अपनी शिकायतें सामने रखीं। निरीक्षण के बाद पूर्व सभापति ने आरोप लगाया कि पहले से निर्मित कांक्रीट सड़क के ऊपर ही बीटी सड़क का निर्माण करा दिया गया है, वह भी बिना मानक प्रक्रिया का पालन किए।
उन्होंने बताया कि सड़क में डामर की मात्रा अत्यंत कम है तथा सड़क की मोटाई (थिकनेस) में भी भारी अनियमितता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। स्थिति यह है कि सड़क को हाथ लगाने मात्र से ही डामर उखड़ रहा है।
ठेठवार ने कहा कि ठंड के मौसम में यदि टायरिंग वर्क तीन दिन के भीतर सेट नहीं हो पाता है, तो यह साफ संकेत है कि डामर निर्धारित मात्रा में उपयोग नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि यह सड़क महापौर के गृह वार्ड में लगभग सवा करोड़ रुपये की लागत से निर्मित की गई है, इसके बावजूद गुणवत्ता को लेकर इस तरह की शिकायतें सामने आना नगर निगम की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित