भरतपुर , जनवरी 06 -- राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक और आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए सात से 10 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की।

जिला कलेक्टर काना राम के निर्देशानुसार विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में यह आदेश लागू किया गया है। जिला प्रशासन ने सभी संस्था प्रधानों को आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश देते कहा है कि कोई संस्था आदेशों का उल्लंघन करती पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं पूर्व निर्धारित समय के अनुसार संचालित होती रहेंगी। विद्यालयों का समस्त स्टाफ भी विभागीय निर्देशों के अनुसार नियमित रूप से स्कूल में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित