भरतपुर , जनवरी 06 -- राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले में अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार को खनन माफियाओं द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे रास्तों की पहचान करके उन्हें बंद करने के मद्देनजर इन मार्गों का निरीक्षण किया।
जिला पुलिस और वन विभाग के बाद अब जिला प्रशासन भी सक्रिय रूप से इस कार्रवाई में जुट गया है। वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज जिला कलेक्टर कानाराम, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल और रणथंभौर बाघ अभयारण्य प्रथम के उप वन संरक्षक मानस सिंह ने कुण्डेरा, भदलाव और छरौदा क्षेत्रों में अवैध खनन में उपयोग में लाये जाने वाले मार्गों का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि इन मार्गों से लंबे समय से अवैध पत्थर और बजरी का परिवहन किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित