भरतपुर , नवम्बर 28 -- राजस्थान में सवाई माधाेपुर जिले के एक सरकारी विद्यालय छात्राओं से छेड़छाड़ करने के मामले में दो अध्यापकों को शुक्रवार शाम निलंबित कर दिया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शिक्षा निदेशालय ने कार्यवाहक प्राचार्य के साथ उर्दू के वरिष्ठ अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान दोनों का मुख्यालय बीकानेर किया गया।
आरोपी कार्यवाहक प्राचार्य पर छात्राओं की सोशल मीडिया आईडी मांगने, देर रात उनके साथ चैटिंग करने का दबाव बनाने का आरोप था। इसी विद्यालय के उर्दू के वरिष्ठ अध्यापक पर नंबर बढ़ाने के बहाने स्कूल की छात्राओं को गंदे तरीके से छूने का आरोप था। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक छात्रा ने पिछले दिनों अध्यापक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित में शिकायत की। समिति ने जांच की तो शिकायत सही मिली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित