जयपुर , जनवरी 01 -- राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को सवाईमाधोपुर में जिला उद्योग केन्द्र के वरिष्ठ सहायक सूर्यप्रकाश नामा को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने एसीबी चौकी सवाईमाधोपुर को शिकायत की कि उसके पिताजी एवं उसके भाईयो के नाम जिला उद्योग केन्द्र सवाईमाधोपुर से डा भीमराव अम्बेडकर दलित प्रोत्साहन स्कीम के तहत तीनों दुकानों की सब्सिडी एवंं ब्याज अनुदान राशि डालने की एवज में तीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है।

श्री गुप्ता ने बताया कि गत 24 दिसंबर को रिश्वत मांग का सत्यापन कराया गया तो रिश्वत मांग सत्यापन में सूर्यप्रकाश नामा वरिष्ठ सहायक ने परिवादी से सब्सिडी एवं ब्याज अनुदान राशि डालने की एवज में तीस हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर 25 हजार रुपए लेने पर सहमत हुआ।

इस पर एसीबी भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी सवाई माधोपुर ज्ञान सिंह चौधरी द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये श्री सूर्यप्रकाश नामा को परिवादी से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित