प्रतापगढ़ , दिसंबर 10 -- उत्तर प्रदेश में अपनी मांगो को लेकर सवर्ण आर्मी संगठन ने प्रदेश के जिलों में प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन और आंदोलन के तहत आज बुधवार को प्रतापगढ़ जिले के कचेहरी परिसर में जिलाध्यक्ष पवन मिश्र की अगुवाई में सवर्ण आर्मी संगठन के पदाधिकारियों एवंकार्य कर्ताओ ने धरना प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारी उप जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन में सरकार से जाति गत आरक्षण को समाप्त करके आर्थिक आधार पर आरक्षण दिये जाने अथवा आरक्षण समाप्त किये जाने कीमांग गयी है, इसके अलावा सवर्ण आयोग के गठन की मांग की गयी है।
कार्यक्रम के दौरान स्थल पर जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा,जिला प्रवक्ता आचार्य नीरज ओझा,धर्मेंद्र मिश्रा जिला प्रभारी,दिलीप मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित