नागपुर , नवंबर 20 -- महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के पुत्र सलिल देशमुख ने गुरुवार को सेहत का हवाला देकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) से इस्तीफा दे दिया।
जिला परिषद के पूर्व सदस्य श्री सलिल ने संवाददाता सम्मेलन में अपने फैसले की घोषणा की। वह भाजपा की नागपुर एवं विदर्भ इकाई से लंबे जुड़े हुए थे। उनके इस्तीफे को श्री पवार के लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है।
श्री सलिल दो दशक से ज़्यादा समय से राकांपा में सक्रिय थे। उन्होंने ज़िला और युवा इकाई के स्तर पर संगठन को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभायी है। नागपुर ज़िला परिषद के सदस्य के तौर पर उन्होंने पार्टी नेताओं और मंत्रियों के सहयोग से इलाके में विकास के कई कामों करवाया था। श्री पवार और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले को लिखे अपने इस्तीफ़े में श्री सलिल ने कहा कि लंबे समय से सेहत से जुड़ी दिक्कतों की वजह से वह सक्रिय राजनीति नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने इतने सालों तक पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित