सकनपुर देवी धाम तालाब अज्ञात शवसीहोर , अक्टूबर 6 -- मध्यप्रदेश में सीहोर जिले के प्रसिद्ध देवीधाम सलकनपुर में आज सोमवार सुबह मंदिर के पास स्थित पवित्र तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। तालाब के शांत पानी में शव देख लोगों के कदम वहीं ठिठक गए और कुछ ने डर के मारे मुंह फेर लिया। खबर फैलते ही पूरे गांव में यह रहस्य चर्चा का विषय बन गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच हो सकती है। शव के दाहिने हाथ पर गुदा 'ॐ' का निशान पाया गया, जो उसकी पहचान की एकमात्र कड़ी बन गया है। स्थानीय लोग इसे किसी श्रद्धालु का शव मान रहे हैं, तो कुछ इसे किसी अनहोनी या अपराध से जोड़कर देख रहे हैं।
शव तीन से चार दिन पुराना प्रतीत होता है और बेलों व कचरे में उलझा हुआ मिला। सलकनपुर पुलिस ने स्थानीय सफाईकर्मीयों की मदद से शव बाहर निकाला और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी रवि शर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित