बारां , दिसम्बर 09 -- राजस्थान के बारां में सर्व ब्राह्मण समाज ने मारपीट, लूटपाट एवं जानलेवा हमले के अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को मंगलवार को ज्ञापन दिया।

इस दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय के पास धरना- प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि समाज के विष्णु गौतम निवासी सीसवाली के साथ चार दिसंबर को रात्रि के समय 30- 40 व्यक्तियों ने मारपीट, लूटपाट करके जानलेवा हमला किया। विष्णु के एक लाख रुपए नकद, सोने की अंगूठी, सोने की तीन तोले की चैन भी ले गए। जिसका मामला थाना सीसवाली में दर्ज कराया है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त घटना को लेकर ब्राह्मण समाज में काफी रोष व्याप्त है। समय रहते मुल्जिमों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो ब्राह्मण समाज द्वारा आमरण अनशन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित