तिरुवनंतपुरम , नवंबर 12 -- केरल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की कार्यप्रणाली को समझने और सफल मॉडल को अपनाने के लिए तमिलनाडु राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम राज्य के दौरे पर है।

इस दौरान दोनों आयोगों के सदस्यों ने केरल में बाल संरक्षण एवं कल्याण की संरचना, प्रक्रियाओं और पहलों पर विस्तृत बातचीत की।

तमिलनाडु आयोग की अध्यक्ष पुदुकोट्टई विजया के नेतृत्व में छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल यहां आयोग कार्यालय पहुंचा। इस टीम में श्रीमती विजया के अलावा वी. सेलवेंद्रन, वी. उषानंदिनी, एम. कासिमिर राज, मोना मथिल्ड बस्कर और डी. बालाजी शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल का स्वागत केरल के आयोग के सचिव एच. नजीब ने किया। केरल आयोग के अध्यक्ष के.वी. मनोजकुमार ने सदस्यों सेसिली जोसेफ, जलजा चंद्रन, मोहनकुमार, शाजू, विल्सन और शाजेश भास्कर के साथ तमिलनाडु टीम के साथ चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित