मुंबई , दिसंबर 06 -- महाराष्ट्र में सबसे भरोसेमंद नेता की पहचान के लिए सी-वोटर द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टॉप स्थान हासिल किया है। सर्वेक्षण के अनुसार 35 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भरोसा जताया है।
सर्वेक्षण में दूसरे स्थान पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रहें, जिन्हें 17.8 प्रतिशत लोगों ने सबसे भरोसेमंद नेता माना।
शिवसेना (ठाकरे गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे तीसरे स्थान पर रहें जिन पर 14.4 प्रतिशत लोगों ने भरोसा जताया। वहीं चौथे स्थान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष शरद पवार हैं, जिन्हें 11.2 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला।
सर्वेक्षण में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे को 4.2 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित