बारां , नवम्बर 07 -- राजस्थान में अंता विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के तहत कुल 39 सर्विस वोटर्स डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान में भाग ले सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने शुक्रवार को बताया कि इन्हें यह मतपत्र डाक के माध्यम से मतदान तिथि से पूर्व जिला कलेक्ट्रेट स्थित कमरा नम्बर 81 में स्थापित पीबी सेल में भिजवाने होंगे। सभी सर्विस वोटर्स को निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान पत्र भेजे जा चुके हैं। सर्विस वोटर्स के मतपत्रों को मतगणना में सम्मिलित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि डाक विभाग को इस संबंध में डाक मतपत्र के लिफाफों को सुव्यवस्थित रूप से यथा समय संबंधित नोडल अधिकारी को भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया है। डाक मतपत्र के लिफाफे डाक-तार विभाग द्वारा स्पीड पोस्ट के रूप में प्रदान किए गए है। इनका व्यय जिला निर्वाचन कार्यालय वहन करेगा। डाक मतपत्र मतगणना के दिन सुबह आठ बजे तक सीधे ही मतगणना केन्द्र पर भी प्राप्त किए जा सकेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित