राजनांदगांव , नवंबर 06 -- छत्तीसगढ़ के राजनादगांव विधानसभा के ग्राम धनगांव में बन रहे रेलवे फ्लाईओवर निर्माण के चलते अवस्था के खिलाफ गुरुवार को धनगांव इन्द्रामरा बरगा और बहमनी के जनप्रतिनिधियों के साथ युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव निखिल द्विवेदी की अगुवाई में चक्का जाम कर विरोध दर्ज करवाया गया ।

लोगों के बड़ी संख्या में प्रदर्शन में भाग लेने के कारण बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही। वहीं रेलवे के अधिकारी और तहसीलदार भी मौके पर उपस्थित रहे ।

धन गांव के सरपंच जागेश्वर देवांगन ने बताया कि हमारे और आसपास के गांव के लोग बहुत परेशान हैं। यहां ठेकेदार न तो सर्विस रोड का निर्माण करवाता न धूल रोकने के लिए कही पानी का छिड़काव करवाता न लाइट लगाया गया लगातार गड्ढों में गिरकर ग्रामीण दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। कई लोगों के हाथ पैर तक टूट चुके है और ठेकेदार को शिकायत करने पर धमकी देता है कि जो करना हैं कर लो हमने इसकी शिकायत नहीं द्विवेदी से की वो हम ग्रामीणों के लिए आंदोलन करने आज हमारे गांव पहुंचे।

वहीं श्री निखिल द्विवेदी ने अधिकारियों और ठेकेदार को खरी खोटी सुनाई तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ट्रिपल इंजन की जंग लगी सरकार आई है तब से ठेकेदारों की मनमानी चल रही है क्यों कि ठेकदारों से कमीशन लेकर उनको संरक्षण देने का कार्य किया जा रहा है तभी ठेकेदारों की मनमानी चल रही है जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

आंदोलन के तुरंत बाद ठेकदार ने सर्विस रोड निर्माण प्रारंभ करवाया और ठेकेदार ने दो दिन के भीतर सारी समस्याओं को दूर करने का भी विश्वास दिलाया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री द्विवेदी धन गांव सरपंच जागेश्वर साहू, बरंगा सरपंच विनोद कंवर, उप सरपंच खोमलाल साहू, पंच चंद्रशेखर मालेकर राजू वर्मा, कांग्रेस नेता नरेंद्र देवांगन, महेंद्र मालेकर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अमर झा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित