देहरादून, सितम्बर 27, -- उत्तराखंड के सबसे अधिक छात्र संख्या वाले डीएवी पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राजधानी के एकमात्र महिला पीजी कॉलेज में भारतीय राष्ट्रीय छात्र कांग्रेस (एनएसयूआई) प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। शनिवार सुबह राज्य के सभी महाविद्यालय में छात्र संघ के लिए मतदान हुआ और शाम को सभी में परिणाम घोषित कर दिए गए।

डीएवी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर 14 साल बाद दुबारा एबीवीपी ने जीत का परचम लहराया। एबीवीपी के प्रत्याशी ऋषभ मल्होत्रा ने एनएसयूआई के प्रत्याशी हरीश चंद्र जोशी को 657 वोटों से पराजित किया। पहली बार जहां खुलकर कांग्रेस के बड़े नेताओं मसलन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, मौजूदा प्रदेश उपाध्यक्ष, संगठन, सूर्यकांत धस्माना और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष सहित विभिन्न राज्यों के एनएसयूआई नेताओं ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। जबकि विद्यार्थी परिषद ने अपनी सांगठनिक क्षमता के आधार पर, अपनी जीत का परचम फहराया।

डीएवी में उपाध्यक्ष पद पर विशाल कुमार ने देव कुमार को हराया। जबकि सचिव पद पर आर्यन संगठन के करन नेगी का कब्जा रहा। सह सचिव पद पर अभिषेक कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर दिव्यांशी कनौजिया और विवि प्रतिनिधि पद पर प्रियांशु सिंह विजयी रही।

राजधानी के चार अशासकीय और दो शासकीय महाविद्यालयों में चुनाव के लिए छात्रों में भारी उत्साह रहा। राजधानी के एकमात्र महिला कॉलेज महादेवी कन्या पाठशाला महाविद्यालय (एमकेपी पीजी कॉलेज) में सभी पदों पर एनएसयूआई की जीत दर्ज की है। यहां अध्यक्ष पद पर बिपाशा ने जीत दर्ज की। उन्होंने एबीवीपी की शिवानी रावत को हराया। बिपाशा को 181 और शिवानी रावत को 140 मत मिले।

इसी तरह, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के महिपाल बिष्ट, अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी शिवांश डोभाल को 664 मतों के अंतर से पराजित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित