भरतपुर , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में भरतपुर में गहलोत सरकार के कार्यकाल में सामाजिक संस्थाओं के लिए छात्रावास एवं सामुदायिक भवन बनाने के लिए आवंटित की गई जमीनों के आवंटन रद्द कर दिए जाने से आक्रोशित सर्वसमाज के लोगों ने सोमवार को कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन दिया।
इस मामले में भरतपुर विकास प्राधिकरण (बीडीए) के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए सर्वसमाज के लोगों ने बताया कि बीडीए के गठन से पूर्व यूआईटी ने हर समाज को एक हजार प्रति मीटर जमीन आवंटन की थी। बारह समाजों को 19 अप्रैल 2023 को जमीन आवंटित की गई थी। सभी समाजों ने 30 अक्टूबर 2023 को यूआईटी की मांग के अनुसार पैसा जमा करवा दिया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित