सीतापुर , अक्टूबर 13 -- पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को कहा कि क्षत्रिय समाज सिर्फ अपने समाज के कल्याण की बात न करे बल्कि सर्वसमाज की बात करे।
श्री सिंह आज सिधौली मिश्रीख मार्ग पर स्थित एक बैंकट हॉल में शस्त्र पूजन समारोह में भाग लेने आये थे। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज केवल अपने समाज की ही कल्याण की बात ना करें बल्कि सर्व समाज की बात करें। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि भगवान राम के साथ कौन-कौन सहयोगी थे। राणा प्रताप के साथ कौन-कौन सहयोगी थे। बप्पा राव के कौन-कौन सहयोगी थे।
उन्हाेने कहा कि क्षत्रिय समाज के साथ सर्व समाज ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। हमें उन्हें भी साथ लेकर उनके कल्याण के लिए कार्य करना होगा। क्षत्रिय समाज अकेले कोई अपना रास्ता नहीं बना सकता है। सर्व समाज को लेकर ही पूरे समाज का कल्याण होगा।
श्री सिंह ने कहा की समाज को जोड़ना क्षत्रियों का मुख्य धर्म है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित