नयी दिल्ली , दिसंबर 02 -- संसद के शीतकालीन सत्र में दो दिनों से जारी गतिरोध को ख़त्म करने पर विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ सहमति बन गई और बुधवार से सदन को सुचारू रूप से चलाने पर सभी दल सहमत हो गये हैं।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोमवार आठ दिसंबर को दोपहर 12 बजे से लोकसभा में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ तथा मंगलवार नौ दिसंबर को दोपहर 12 बजे से चुनाव सुधारों पर चर्चा की जाएगी।
लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि अध्यक्ष ने गतिरोध को दूर करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर की बैठक बुलाई जिसमें सदन को सुचारू रूप से चलाने पर सहमति बन गयी है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में तय किया गया है कि वंदेमातरम् के डेढ़ सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आठ दिसंबर को सदन में चर्चा की जायेगी। इसके चुनाव सुधार के लिए दो दिन नौ और दस दिसंबर को चर्चा का समय रखा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित