जगराओं , अक्तूबर 08 -- पंजाब में जगराओं की विधायक सर्वजीत कौर माणूके ने बुधवार को 220 केवी ग्रिड की नवनिर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन किया और करोड़ों रुपये की लागत से बनाये गये 25 नये ब्रेकर का उद्घाटन किया। इसके अलावा जगराओं डिवीजन में 37.68 करोड़ रुपये की नयी परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सर्वजीत कौर माणूके ने कहा कि पंजाब सरकार ने लोगों को निर्विघ्न और पूर्ण बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए 'बिजली क्रांति' मुहिम शुरू की है, जिसके तहत जगराओं में 220 केवी ग्रिड की नयी बिल्डिंग का काम, जो अधूरा पड़ा था, पूरा कर लिया गया है और ग्रिड में एक्सपायर हो चुके ब्रेकरों को बदलकर करोड़ों रुपये की लागत से 25 नये ब्रेकर लगाये गये हैं, ताकि जगराओं हलके के लोगों को बिजली कटों से राहत मिल सके।

इसके अलावा गांव गिद्दड़विंडी में साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से नये 66 केवी ग्रिड के निर्माण का काम शुरू हो गया है, गांव बुजर्ग में नये 66 केवी ग्रिड के निर्माण के लिए मंजूरी मिल गयी है और 6.89 करोड़ रुपये की राशि भी जारी कर दी गयी है। गांव भमीपुरा में नये 66 केवी ग्रिड के निर्माण के लिए मंजूरी मिल गयी है और 6.62 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गयी है और गांव काउंके कलां में नये 66 केवी ग्रिड के निर्माण का प्रस्ताव पंजाब सरकार को भेज दिया गया है।

इस मौके पर विधायक माणूके ने जगराओं हलके के लिए 37.68 करोड़ रुपये के नये प्रोजेक्टों का शुभारंभ करते हुए बताया कि जगराओं शहर में तीन नये 11 केवी फीडर बनाये जायेंगे, 100 केवीए और 200 केवीए के 40 नये ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे। इसी तरह हलके के हर गांव में एक या दो नये ट्रांसफार्मर रखे जायेंगे और जगराओं डिवीज़न में 37 किलोमीटर नयी बिजली लाइनें बिछायी जायेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित