अलवर , नवम्बर 24 -- राजस्थान में अलवर में 22 नवंबर को एक सर्राफा व्यापारी से 40 लाख रुपये की आभूषण लूटने की घटना के विरोध में संयुक्त व्यापारी महासंघ ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस की कार्रवाई अब तक संतोषजनक नहीं दिखी है। संगठन ने मांग की कि पुलिस प्रशासन 48 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी करे और लूटे गए माल की बरामदगी सुनिश्चित करे।

व्यापारी नेताओं ने आरोप लगाया कि शहर की कई मुख्य सड़कों पर पुलिस की नाकेबंदी कमजोर है, जिससे अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं। महासंघ ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है और इसमें किसी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। संगठन ने जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था में गिरावट से जनता में गहरा रोष है और भरोसा बनाए रखना अब पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित