श्रीगंगानगर , दिसम्बर 25 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में बुधवार को रात चोरों ने एक साथ तीन दुकानों के ताले तोड़कर बड़ी मात्रा में नगदी, कीमती कपड़े और चांदी के सिक्के चुरा लिये।
दुकानदार गुरुवार सुबह जब अपनी दुकानों पर पहुंचे और चोरी का पता चला, तो उनमें गहरा आक्रोश फैल गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बाजार में लगातार हो रही इन चोरियों से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को रात चोरों ने तड़के अप्सरा बुटीक के मालिक अरुण कुटवानी की दुकान से करीब 50 हजार रुपये नगद और कुछ अन्य सामान चुराया, जबकि ढींगावाली जाटान के लखबीरसिंह की बीएस ट्रेलर्स से करीब दो हजार रुपये नगद, एक चांदी का सिक्का और काफी मात्रा में महंगे सिले और बगैर सिले कपड़े चुराकर ले गये, जगदीशराय खुराना की जगदीश टेलर दुकान से 95 हजार रुपये नगद, चांदी के 20 सिक्के और कीमती कपड़े चुराये गये।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस चोरी की वारदातों की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित