नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहते हुये समन्वित तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने गुरूवार को यहां जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद-मुक्त जम्मू-कश्मीर के लक्ष्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सुरक्षा एजेंसियों के ठोस और समन्वित प्रयासों से जम्मू-कश्मीर में देश के दुश्मनों द्वारा पोषित आतंकवादी तंत्र लगभग समाप्त हो चुका है।
गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा बलों को क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले हर प्रयास को नाकाम करने की पूरी स्वतंत्रता दी गई है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उठाए गए त्वरित कदमों की सराहना करते हुये कहा कि इन प्रयासों से जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हुई है तथा आम जनता में भरोसा बढ़ा है।
गृह मंत्री ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहते हुए समन्वित तरीके से कार्य करने का निर्देश देते हुये कहा कि सर्दियों के दौरान आतंकवादी बर्फबारी का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं इसलिए सुरक्षा बलों को हर परिस्थिति में पूरी तरह तैयार रहना होगा। केंद्र सरकार का लक्ष्य आतंकवाद का पूर्ण उन्मूलन कर जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति और विकास सुनिश्चित करना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित