भरतपुर , दिसम्बर 30 -- राजस्थान में भरतपुर का विश्वविख्यात केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान सर्दियों के सीजन के शुरू होते ही देशी विदेशी पर्यटकों से गुलजार हो उठा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसम्बर की छुट्टियों के बाद देश के कोने कोने से विद्यालयों के छात्रों के समूह पक्षियों का स्वर्ग कहे जाने वाले केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में देश दुनिया के सुदूर क्षेत्रों से हजारों किलोमीटर का सफर तय करके दुर्लभ प्रजातियों के रंगबिरंगे पक्षियों के कलरव को निहार रहे हैं।
इन दुर्लभ परिंदों की एक झलक के लिए विदेशी सैलानियों का हुजूम भी उद्यान में उमड़ रहा है। उद्यान के सूत्रों ने बताया कि केवलादेव में इस समय कई प्रजातियों के हजारों पक्षी मौजूद हैं, लेकिन हाल ही पेलिकन नामक पक्षी के एक जोड़े का भरतपुर के इस उद्यान में दस्तक देना इस बात का संकेत है कि शीघ्र ही यहां पक्षियों के जमावड़े में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हो सकती है।
सूत्रों ने बताया कि पिछले कई दिनों से घने कोहरे के बीच धूप के नहीं खिलने से अपने बिलों में छुपे जीवजंतु भी मंगलवार को साफ मौसम में धूप सेकते नजर आए। एक विशालकाय अजगर को उद्यान में धूप सेंकता हुआ देख पर्यटकों की भीड़ लग गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित