भरतपुर , दिसम्बर 07 -- सर्दी का मौसम शुरू होते ही हजारों किलोमीटर का सफर तय कर बड़ी संख्या में विदेशों से राजस्थान के धौलपुर पहुंचे प्रवासी पक्षियों की चहचहाहट से और चंबल नदी के जलीय जीवों से गुलजार होते ही पक्षी प्रेमियों में उल्लास छा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शीतकालीन प्रवास के लिए परम्परागत रूप से धौलपुर आने वाले इन पक्षियों में माइग्रेटरी बर्ड्स, इंडियन स्पॉट-बिल्ड डक, लिटिल टर्न, रडी शेल्डक और पेंटेड स्टॉर्क जैसी प्रजातियां शामिल हैं। चंबल के वातावरण को अनुकूल पाकर देश और विदेशों से यहां आए ये पक्षी चंबल में मछलियों का शिकार करने के साथ-साथ प्रजनन भी करते हैं। प्रजनन के बाद वंश वृद्धि होने पर ये फरवरी के बाद अपने मूल स्थानों की ओर पलायन कर जाते हैं।
पक्षियों की चहचाहट के बीच चंबल नदी में मौजूद करीब तीन हजार घड़ियाल और करीब 1500 मगरमच्छों के अलावा करीब 96 डॉल्फिन सहित बड़ी तादाद में कछुए और अन्य जलीय जीव भी यहां डेरा डाले हुए हैं। घड़ियालों के नन्हे शावक विभिन्न घाटों पर उछल-कूद करते नजर आ रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित