लखनऊ , नवम्बर 12 -- हजरतगंज स्थित सरोजिनी नायडू पार्क के पास लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का नया विहित प्राधिकारी न्यायालय बनाया जाएगा। यह भवन लगभग 11300 वर्गफुट क्षेत्रफल में साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होगा। तीन मंजिला इस आधुनिक भवन में सिस गोमती एवं ट्रांस गोमती दोनों के विहित प्राधिकारी न्यायालयों के साथ प्रवर्तन जोन की टीमें भी कार्य करेंगी।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग का निर्माण एक वर्ष के भीतर पूर्ण कराया जाए।
वर्तमान में विहित प्राधिकारी न्यायालय लालबाग स्थित पुराने एलडीए कार्यालय में संचालित हो रहा है, जहां अवैध निर्माण और प्लॉटिंग से संबंधित मामलों की सुनवाई होती है। उपाध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में लालबाग कार्यालय में फैमिली कोर्ट शिफ्ट होने के कारण नियमित कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसी कारण न्यायालय के लिए हजरतगंज क्षेत्र में नई बिल्डिंग बनाने का निर्णय लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित